ऑनलाइन घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करें

ऑनलाइन घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करें

ऑनलाइन घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को अप्लाई कर सकते हैं। सरकार ने अब पहले से काफी आसान कर दिया है। आपके पास सिर्फ आधार कार्ड होना चाहिए और आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना काफी जरूरी है। क्योंकि आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आधार ईकेवाईसी के थ्रू आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को मात्र 5 मिनट में ही घर बैठे ही बनवा पाते हैं।
सरकार के मुताबिक लर्न लाइसेंस को बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह काम आपका घर बैठे ही हो जाएगा। आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को बिना आरटीओ के हिजाए हुए आप इसको कैसे अप्लाई करके बनवा पाएंगे?
आवेदन करने का तरीका
इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन के Google पर टाइप करेंगे – ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई। उसके बाद वेबसाइट का जो पहला लिंक आपको दिखाई देगा इस पर आप क्लिक कर देंगे। क्लिक करने के बाद आप देखेंगे परिवहन सेवा की जो वेबसाइट यहां पर आप लाइसेंस रिलेटेड सर्विज में ड्राइवर्स लर्नर्स लाइसेंस का एक ऑप्शन है। इसके नीचे एक More का ऑप्शन बना हुआ है। इस पर आप क्लिक कर दीजिए।
इस पर क्लिक करने के बाद Select State Name वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे और यहां से आपके आप भारत के जिस भी राज्य से बिलोंग करते हैं उस स्टेट को आप यहां से चूज़ कर लेंगे। अब आप देखेंगे आपके मोबाइल फोन के स्क्रीन पर कांटेक्ट लेस लाइसेंस सर्विज का यह पॉपअप जनरेट हो चुका है। जहां पर कुछ सर्विज के नाम आपको शो हो रहे हैं।
आपके स्ट्रीट में इतने प्रकार की जो लाइसेंस रिलेटेड सर्विज हैं वो सब अभी बिना आरटीओ के ही हो रही हैं। आपको कहीं पर कोई संपर्क करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आधार ईकेवाईसी के थ्रू आप यह सभी काम आप करा पाएंगे।
अब इसके बाद Apply for Learner License वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे। अब आप देखेंगे मात्र आपको यहां पर सात स्टेप्स ही फॉलो करने होते हैं और आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर रेडी हो जाता है बिना आरटीओ के ही।
आधार ईकेवाईसी प्रक्रिया
कंटिन्यू करने के बाद यहां पर आप देखेंगे Select Category में जनरल वाला ऑप्शन ही आपका सेलेक्ट रहेगा। अब इसके बाद यहां पे पहले वाले ऑप्शन पे ही सेलेक्ट रहने देंगे – जहां पे लिखा हुआ है Applicant Does Not Hold Any Driving Learner License Issued in India। इसको आप चूज़ करेंगे।
उसके बाद आप Submit वाले बटन पर क्लिक कर देंगे। सबमिट करने के बाद अब आप देखेंगे आधार ईकेवाईसी करने का आपको ऑप्शन मिल जाएगा। जहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं –
1. Submit via Aadhaar Authentication
2. Submit without Aadhaar Authentication
अगर आप दूसरे वाले ऑप्शन को चूज़ करते हैं तो इसका मतलब है कि आपको आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगा। अगर आप आरटीओ ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं तो यहां पे आप Submit via Aadhaar Authentication वाले ऑप्शन को चूज़ करेंगे और फाइनली सबमिट कर देंगे।
अब आप इसको OK कर दीजिए। ओके करने के बाद आप देखेंगे यहां पे आपका स्टेट का नाम रहेगा। अब यहां पर आधार नंबर वाले ऑप्शन को चूज़ करके आप यहां पे अपने आधार कार्ड के नंबर को एंटर करेंगे और Generate OTP वाले ऑप्शन पर आप क्लिक कर देंगे।
अब आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है उस नंबर पर UIDAI की तरफ से छह अंकों का एक ओटीपी चला जाएगा। उस ओटीपी को आप यहां पे एंटर करेंगे।
फिर नीचे दिए गए बॉक्सेस पर टिक करके Authenticate वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
ऑथेंटिकेट करने के बाद आप देखेंगे आधार कार्ड ईकेवाईसी के माध्यम से आपके आधार कार्ड की जितनी भी पर्सनल डिटेल्स हैं – आपका फोटो, आपका नाम, आपका एड्रेस – सभी डिटेल्स यहां पर आपकी करेक्टली आ चुकी है।
अब आप इसको एक बार सही से देख लीजिए। उसके बाद आप यहां पे Proceed वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
एड्रेस और कॉन्टैक्ट डिटेल
प्रोसीड करने के बाद आप देखेंगे आपके फोटो के साथ आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स यहां पर शो हो रही हैं। इसके जस्ट नीचे आपको Present Address में तहसील और गांव/टाउन का नाम चुनना होगा।
अगर प्रेजेंट एड्रेस और परमानेंट एड्रेस सेम है तो आप बॉक्स पर टिक करेंगे। फिर लैंडलाइन नंबर/ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एंटर करेंगे।इसके बाद इमरजेंसी मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं।
नीचे जाकर Click here for self-regulation Form 1 पर क्लिक करेंगे और पूछे गए सवालों के Yes/No में जवाब देंगे।
  फोटो और सिग्नेचर अपलोड
एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने के बाद आपको फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होता है। लेकिन क्योंकि आधार ईकेवाईसी के माध्यम से प्रोसेस कर रहे हैं, तो फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
सिर्फ सिग्नेचर अपलोड करना होगा। ब्राउज़ पर क्लिक करके सिग्नेचर अपलोड करेंगे और Upload & View Files पर क्लिक कर देंगे।
पेमेंट कैसे करे
अब अगला स्टेप है फीस पेमेंट। आपको ₹350 का पेमेंट करना होगा। इसके लिए Proceed बटन पर क्लिक करेंगे।
आपको पेमेंट गेटवे मिलेगा जहां UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड सभी ऑप्शन होंगे। आसान रहेगा कि आप UPI से पेमेंट कर दें।
पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद ट्रांजैक्शन स्टेटस Success शो होगा और आप परिवहन सेवा वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
ऑनलाइन एलएल टेस्ट
पेमेंट करने के बाद आपको ऑनलाइन LL Test पास करना होता है। इसका ट्यूटोरियल भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
टेस्ट देने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड (SMS से प्राप्त) डालकर लॉगिन करना होता है। ध्यान रहे कि टेस्ट पास करने के लिए सिर्फ 3 अटेम्प्ट मिलते हैं।
फेस ऑथेंटिकेशन के बाद आप टेस्ट देंगे और पास होने पर आपका लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (6 महीने वैलिडिटी) तुरंत डाउनलोड हो जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

निष्कर्ष  :– 

‎आज के इस आर्टिकल में हम बताएं कि आप लोग का घर बैठे आधार कार्ड से ड्राइवरी लाइसेंस कैसे बनाया जाता है और इसमें क्या-क्या दस्तावेज लगता है और कितना पेमेंट करता है यह सब इस आर्टिकल में आप लोग का बताया गया है तो आप लोग शुरू से लेकर लास्ट तक स्टेप बाय स्टेप पढ़कर अप्लाई कर सकते हैं

मेरा नाम ANKUSH KUSHWAHA है मैं एक युवा कंटेंट क्रिएटर हूं शिक्षा में गहरी रुचि रखने वाला लेखक हूँ। मैं खासकर Education Updates, स्टार्टअप्स, बिज़नेस जैसे विषयों पर रिसर्च आधारित आर्टिकल लिखता हूँ। मेरी पहचान एक यूट्यूबर के रूप में है। मेरा उद्देश्य है कि जटिल जानकारियों को सरल भाषा में समझाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाया जाए। धन्यवाद!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment